Sunday, July 10, 2011

रिश्वतखोर

एक रिश्वतखोर अधिकारी का पुत्र अपने पिता से इस तरह का वार्तालाप करता है:

पूज्य पिता जी हमे Bike दिला दीजिये ,
हम भी अपने मित्रों पर Impression जमायेंगे.
इस पर पिता पुत्र से कहते हैं ,
बेटा पैसा वृक्ष पर नहीं लगता,
इस पर बेटा बोला ,
पिताजी आप हमसे झूठ बतियाते हैं,
महीने के १००० कमाते हैं और २००० उड़ाते हैं,
बाकि के १००० तो आप भी टेबल के नीचे से ही लाते हैं.
पिता बोले 
बेटा तुम मुझे रिश्वतखोर कहना चाहते हो?
पुत्र बोला 
पिताजी यह मैं नहीं बोलता,यह दुनिया है बोलती,
की एक मामूली सरकारी बाबु के पास 
कहाँ से आ गयी
नौकर कार और कोठी.

No comments:

Post a Comment